¡Sorpréndeme!

पीरियड में खून के थक्के आना | Period me blood ka thakka aana | Boldsky

2020-10-07 60 Dailymotion

महिलाओं को पीरियड्स के दौरान पेट दर्द, ब्लोटिंग, कब्ज, एसिडिटी जैसी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हालांकि यह सभी नॉर्मल प्रॉब्लम्स है जो अवधि खत्म होने के बाद खुद ब खुद ठीक हो जाती है। मगर पीरियड्स को दौरान अगर खून के थक्के बन रहे हैं तो उसे हल्के में ना लें क्योंकि यह किसी गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है। अगर ब्लीडिंग में काफी गाढ़ा थक्के युक्त खून बाहर निकल रहा है तो जान लें कि यह क्लॉटिंग हैं। ऐसा अधिकतर महिलाओं के साथ होता है। खून के गाढ़े थक्के देखकर डरे नहीं लेकिन इसे इग्नोर भी ना करें।

#PeriodMeBloodKaThakkaAana